नोवल कोरोना बायरस (COVID-2019) मीडिया बुलेटिन

राज्य सविलेंस इकाई, भोपाल, मध्यप्रदेश नोवल कोरोना वायरस (COVID-2019) मीडिया बुलेटिन दिनांक 22.03.2020 वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस बीमारी के प्रकरण विश्व के 176 देशों में दर्ज किये गये है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार आज दिनांक 22.03.2020 को पूरे विश्व में 2,66,073 प्रकरण दर्ज किये गये है, जिनमें 11,184 की मृत्यु हुई है। भारत में भी अब तक 341 नोवल कोरोना वायरस बीमारी के प्रकरण एवं 5 मृत्यु दर्ज की गयी। यह एक चिंताजनक विषय है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इसे अंतराष्ट्रीय महत्व का पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया है। इस बीमारी से निपटने के लिए राज्य शासन ने निगरानी तथा नियंत्रण उपायों को सुदृढ किया है। आज दिनांक 22.03.2020 तक नोवल कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले 1208 यात्रियों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से 709 यात्री अपने घरों में आइसोलेशन में रखे गए है तथा 405 यात्रियों का सर्विलेंस पूरा हो चुका है। 75 संभावित प्रकरणों के सेम्पल जांच हेतु NIV पुणे, इंदिरा गांधी शासकीय मेडिकल कॉलेज नागपुर, एम्स भोपाल एवं एन.आई. आर.टी.एच. जबलपुर भेजे गए थे, उनमें से 5 पॉजिटिव, 48 निगेटिव तथा 22 की रिपोर्ट आना शेष है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर छतरपुर व ग्वालियर एयरपोर्ट पर प्रभावित देशों से आने वाले। यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। आज दिनांक 22.03.2020 तक 12,576 यात्रियों की इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, छतरपुर एवं जबलपुर एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग की जा चुकि है। समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोवल कोरोना वायरस बीमारी के संबंध में भारत सरकार की ट्रेबल एडवाईजरी, पब्लिक हेल्थ एक्ट की अधिसूचना तथा सामुहिक समारोहो के आयोजन के दिशा निर्देश जारी किये । प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनसामान्य को श्वसन शिष्टाचार का उपयोग करे, बार-बार अपने हाथ धोंवे, खाँसी/छींकते समय अपनी नाक और मुंह को टिशू पेपर/रूमाल या कोहनी से ढंके। हाथ मिलाकर अभिवादन न करें बल्कि नमस्ते/आदाब करें। अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने तथा लक्षण न होने पर 28 दिनों तक होम आईसोलेशन में रहने हेतु निर्देशित किया है। राज्य सर्विलेंस इकाई नए दिशा-निर्देश एवं परामर्श के लिए सेंट्रल सर्विलेंस इकाई, नई दिल्ली के संपर्क में है। नोवल कोरोना वायरस बीमारी की जानकारी व मार्गदर्शन हेतु राज्य स्तर पर कॉल सेंटर 104 स्थापित किये गया है, आज दिनांक तक 3760 काल प्राप्त हो चुके है। प्रभावित देशों से आने वाले नए संभावित प्रकरणों को निरंतर दर्ज कर सर्विलेंस एवं आईसोलेशन में रखा जा रहा है। आज दिनांक 22.03.2020 को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं में जिसमें कोरोना वायरस बीमारी के रोकथाम व नियंत्रण हेतु नियंत्रण कक्ष