प्रधानमंत्री के आह्वान को बनाएं सफल
मुख्यमंत्री ने धर्मगुरूओं से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनिट तक अपने घरों के दरवाजों, बालकनी में दीपक, मोमबत्ती, मोबाईल फ्लैश लाईट जलाने के आह्वान को सफल बनाएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे 4 अप्रैल को रात 8 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। मुख्य…
कोरोना संकट से निपटने सम्पूर्ण समाज को सहयोग का संदेश दें धर्मगुरू
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी धर्म गुरुओं से आग्रह किया है कि वे अपना संदेश न केवल अपने अनुयायियों को बल्कि पूरे समाज को दें, जिससे हम जल्दी से जल्दी कोरोना जैसे वैश्विक संकट से बाहर निकल सकें। वे उनसे प्रशासन को पूरा सहयोग करने को भी कहें। उनक…
कोरोना संकट से निपटने सम्पूर्ण समाज को सहयोग का संदेश दें धर्मगुरू
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी धर्म गुरुओं से आग्रह किया है कि वे अपना संदेश न केवल अपने अनुयायियों को बल्कि पूरे समाज को दें, जिससे हम जल्दी से जल्दी कोरोना जैसे वैश्विक संकट से बाहर निकल सकें। वे उनसे प्रशासन को पूरा सहयोग करने को भी कहें। उनक…
नोवेल कोरोना वाइरस (covID-19) की रोकथाम के लिए आवश्यक निरोधक उपाय बाबत्।
उपरोक्त विषयान्तर्गत नोवेल कोरोना वाइरस (COVID-19) से जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु लोक हित एवं लोक स्वास्थ्य के दृष्टिगत विभागीय समसंख्यक आदेश क्रमांक 38 दिनांक 19 मार्च 2020 को अधिक्रमित करते हुए प्रदेश के शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय संस्थाओं में कार्यरत अमले को निवास से कार्य करने की अनुम…
Image
नोवल कोरोना बायरस (COVID-2019) मीडिया बुलेटिन
राज्य सविलेंस इकाई, भोपाल, मध्यप्रदेश नोवल कोरोना वायरस (COVID-2019) मीडिया बुलेटिन दिनांक 22.03.2020 वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस बीमारी के प्रकरण विश्व के 176 देशों में दर्ज किये गये है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार आज दिनांक 22.03.2020 को पूरे विश्व में 2,66,073 प्रकरण दर्ज किये ग…
जबलपुर शहर में कारोना संक्रमण के 22 में से 21 सेम्पल निगेटिव
जबलपुर शहर मे दिन ांक 22/03/2020 को 22 व्यक्तियों की ररपोर्ट प्र प्ि की गई । उति 22 व्यक्तियों मे से म त्र 01 व्यक्ति Covid-19 +ive प ये गये है । इस व्यक्ति को सांक्रमण पूर्ट से सांक्रममि व्यक्ति से प्र प्ि हुआ है । यह पूर्ट से Home Quarantine मे थे िथ इनसे प्र प्ि ज नक री के ज्ञ ि हुआ है कक ये अपन…